भागलपुर जिले के थाना बिहपुर सोनवर्षा के सेंटू व राकेश दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार
परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपौली घाट दियारा में पुलिस व अपराधियों के बीच हुई गोलीबारीखगड़िया. परबत्ता थाना क्षेत्र के रूपौली घाट दियारा में गुरुवार की देर शाम शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने गोली चला दी. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर गोली चलायी. पुलिस और अपराधियों के बीच लगभग दो घंटे तक रूक-रूक कर पांच राउंड गोली चली. गोलीबारी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने शातिर अपराधी के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया, जिसमें दो अपराधियों के पास से कट्टा व कारतूस बरामद किया तथा पांच अपराधी को शराब के साथ गिरफ्तार किया, लेकिन शातिर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
शुक्रवार को एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते गुरुवार की शाम पुलिस को सूचना मिली की थाना कांड संख्या 173/25 के शातिर अपराधी गुडडु सिंह उर्फ टाइगर दो सहयोगियों के साथ बाइक से घर श्रीरामपुर ठुठी आया हुआ है. थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर गुड्डू सिंह के घर छापेमारी करने गयी. अपराधियों को पुलिस आने की भनक लग गयी. शातिर गुड्डु सिंह सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर जीएन बांध के तरफ भागने लगा. पुलिस भी अपराधियों का पीछा करते हुए गया, लेकिन तीनों अपराधी बाइक को तेमथा करारी मुन्ना भगत के चिमनी के पास छोड़कर भागने लगा.भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर चलायी गोली, घेराबंदी कर दो सहयोगियों को किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि चिमनी के समीप बाइक छोड़कर भागने क दौरान शातिर गुड्डु सिंह व उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर गोली चलायी. तीनों अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए बहियार के तरफ भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर अपराधी भागलपुर जिले के नवगछिया थाना बिहपुर सोनवर्षा गांव निवासी व्यास कुंवर के पुत्र सेंटू कुमार व उसकी गांव के प्रमोद कुमार के पुत्र राकेश कुमार को जवान ने खदेड़ कर पकड़ लिया. अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार कारतूस, चार मोबाइल, बाइक बरामद किया, जबकि शातिर अपराधी गुड्डु सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस लगातार शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध परबत्ता थाना में कांड संख्या 226/25 दर्ज किया गया है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआइ अजय कुमार यादव, एसआइ अभिषेक कुमार गौतम, एसआइ मनोज राम तथा सिपाही राजीव कुमार, संतोष पासवान, महिला सिपाही मनोरमा कुमारी, अनुपम कुमारी में शामिल थीं.शातिर गुड्डु ने सहयोगियों के लिए दिया था शराब व मुर्गा की पार्टी
एसपी ने बताया कि शातिर अपराधी गुड्डु सिंह को गिरफ्तार करने के दौरान सहयोगी सेंटू व राकेश को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सेंटू व राकेश ने पूछताछ में बताया कि तेमथा करारी निषाद टोला में लक्ष्मण कुमार के यहां शराब पार्टी चल रहा है. गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर लक्ष्मण कुमार यहां छापेमारी की गयी. इस दौरान शराब के नशे में तेमथा करारी गांव निवासी लक्ष्मण कुमार पिता पिंटू मंडल, विकास मंडल पिता सीताराम मंडल, मुकेश कुमार पिता मनोज मंडल, ललन मंडल पिता सीताराम मंडल, सिंटू मंडल पिता उपेंद्र मंडल को गिरफ्तार किया गया. साथ ही शराबी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि बिहार मद्य मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत परबत्ता थाना में कांड संख्या-227/25 दर्ज कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है