परबत्ता. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को परबत्ता बाजार में व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. अंचल अधिकारी मोना गुप्ता एवं थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इस दौरान थाना चौक से लेकर हटिया बाजार स्थित टमटम चौक तक अगुवानी महेशखूंट सड़क के दोनों किनारे करीब 40 फीट के एरिया में दुकानदारों द्वारा बनाए गए. सभी तरह के अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदारों को पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया गया था. बावजूद प्रशासन को भारी मशीनरी का सहारा लेना पड़ा. इस दौरान छोटे एवं फुटकर विक्रेता काफी परेशान दिखे. बताते चले की भारी संख्या में महिला एवं पुरुष बल की तैनाती के चलते शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली. फुटकर एवं सब्जी विक्रेता के समक्ष आजीविका की समस्या को देखते हुए लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र में उपयुक्त जगह उपलब्ध कराने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है