सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने चित्रगुप्त नगर पुलिस के सहयोग फर्जी नर्सिंग होम में की छापेमारी
खगड़िया. सदर अस्पताल के समीप एक दर्जन से अधिक फर्जी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक बनकर सब कुछ देख रही है. सिविल सर्जन कार्यालय के समीप वर्षो से बिना डॉक्टर का धड़ल्ले से फर्जी नर्सिंग होम में ऑपरेशन किया जा रहा है. मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसके बावजूद स्वास्थ्य प्रशासन कुछ भी नहीं कर पा रही है. बताया जाता है कि प्रतिदिन फर्जी नर्सिंग होम में सीधे साधे ग्रामीण महिलाएं इलाज के नाम पर लूटी जा रही है. फिर भी स्वास्थ्य प्रशासन मोन रहती है. हालांकि बीती रात सिविल सर्जन के आदेश पर सदर अस्पताल के समीप संचालित फर्जी नर्सिंग होम में डीएस डॉ. नरेंद्र कुमार द्वारा छापेमारी की गयी.जांच करने पहुंची टीम का महिलाओं ने किया विरोध
सिविल सर्जन के आदेश पर जांच करने गयी सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. नरेंद्र कुमार का फर्जी नर्सिंग होम में मौजूद महिलाओं द्वारा विरोध किया गया. इसके बावजूद डीएस ने चित्रगुप्त नगर पुलिस के उपस्थिति में जांच की. डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ बच्चा सिंह के मकान में अवैध फर्जी नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है. फर्जी नर्सिंग होम में लगभग एक दर्जन महिलाएं भर्ती थी. आधे दर्जन से अधिक महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था. तीन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया था. जबकि कुछ महिलाओं की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया. उनके पहुंचने से पहले सभी कर्मी फरार हो गया. जबकि दो महिलाएं केस में फसा देने की धमकी दे रही थी.तथाकथित चिकित्सक ने किया था बच्चेदानी का ऑपरेशन
डीएस डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि फर्जी नर्सिंग होम में छापेमारी के दौरान एक तथाकथित डॉक्टर द्वारा बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जा रहा था. पूछे जाने पर डॉक्टर द्वारा कोई डिग्री नहीं दिखाई गयी. लेकिन तथाकथित चिकित्सक द्वारा बताया गया कि उसका घर सन्हौली है. डॉक्टर द्वारा बताया गया कि वह आयुष चिकित्सक है. सन्हौली निवासी विशुनदेव पंडित के पुत्र डॉ. पप्पू कुमार द्वारा ऑपरेशन किया जा रहा था. डॉ. पप्पू द्वारा बताया गया कि वह आयुष चिकित्सक है. अस्पताल का संचालन राजन द्वारा किया जा रहा है. डॉक्टर द्वारा कंचन देवी नामक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया जा रहा था.मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करने वाले फर्जी नर्सिंग होम संचालक की पहचान हो गयी है. फर्जी नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा अपनाई जा रही है. जल्द ही फर्जी नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई होगी. ——– डॉ. नरेंद्र कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है