परबत्ता. नगर पंचायत अंतर्गत जानकीचक के 60 वर्षीय किसान बाबूलाल यादव की बीते सप्ताह दियारा क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना जताई. कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. तेजस्वी यादव ने प्रशासन से मांग किया कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. तेजस्वी यादव ने कहा कि दियारा क्षेत्र में किसानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है. उन्होंने जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी से बात की. वहीं मुख्य आरोपित गुड्ड सिंह की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. कहा कि जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते, तब तक क्षेत्र में तनाव बना रहेगा. मौके पर इंडिया गठबंधन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है