-परिजनों में मचा कोहराम अलौली. थाना क्षेत्र के रौन पंचायत के बथनाहा गांव में पशुपालक किसान की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना मंगलवार अहले सुबह की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि बथनाहा गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी पशुपालक किसान कपिल देव यादव के 35 वर्षीय पुत्र उदय यादव की खेत में करंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की सुबह को भी उदय मवेशी के लिए चारा लाने खेत गया था. इसी दौरान बिजली खंभे के संपर्क में आने से बेहोश हो गया. खेत में काम कर रही महिला किसान ने परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलौली में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने जख्मी पशुपालक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि उदय यादव को तीन संतान है. उदय घर का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उदय को खेती के लिए मात्र 12 कट्ठा जमीन है. मुख्य आमदनी का स्त्रोत पशुपालन था. इसी से जीवन यापन होता था. लोगों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार को दी. थानााध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही की वजह से पशुपालक किसान की मौत हुई है. खेत से हाइ वोल्टेज तार गुजरा हुआ है. जो खेत से कुछ ही दूरी पर लटका है. कई बार घटना होने से बचा है. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है