पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव में शनिवार की सुबह 14 वर्षीय किशोर ने पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि अररिया गांव निवासी निरंजन यादव का 14 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ रंगीला कुमार ने आम बगीचे में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. आम बगीचा घूमने गए लोगों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखा. जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने शव की पहचान कर परिजन व पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पेड़ से लटकते हुए शव को उतारा. बताया जाता है कि गोलू के पिता ने पढ़ाई को लेकर डांटा था. जिससे गोलू आक्रोशित होकर गांव के ही आम बगीचा में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया गया है. मामले जांच की जा रही है. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है