24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बार-बार जर्जर बिजली के तार गिरने से अनहोनी की आशंका

पिछले साल एक पक्षी के बैठने से बिजली की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से कई घर जलकर राख हो गये थे

गोगरी. शिरनियाँ पावर सब स्टेशन अंतर्गत टाउन फीडर के अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क पर लगे जमालपुर तक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली के जर्जर तार से अक्सर हुए हादसों के बावजूद विभाग इस ओर से लापरवाह बना रहता है. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जर्जर तार व हरे पेड़ों से होकर गुजरने वाले विद्युत प्रभावित तार से कभी भी किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. ऐसा कोई एक गांव अथवा मोहल्ला नहीं जहां यह स्थिति देखने को नहीं मिलती हो. जर्जर तार के कारण शिरनियाँ स्थित रमलू मिश्रा और हरिजन टोला के पास एक सप्ताह में दो बार 11 हजार वोल्ट का तार गिर गस्या गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस सूचना के बाद भी विभागीय कर्मी इस दिशा में सुधार करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. टाउन फीडर के कई गांवों में कही बांस एवं बल्ले के सहारे, तो कहीं वृक्ष से होकर गुजरते जर्जर लटकते विद्युत प्रवाहित तार देखने को मिलता है. बताया जाता है कि पिछले साल एक पक्षी के बैठने से बिजली की हाईटेंशन तार टूटकर गिरने से कई घर जलकर राख हो गये थे. वहीं कई मवेशी की घटनास्थल पर ही जलकर मौत भी हो गई थी. मामले को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा बिजली विभाग के बारे में वरीय पदाधिकारी को शिकायत भी किया गया था. शिकायत करने के बावजूद इस दिशा में कोई सुधार नहीं दिख रहा है.अब विभाग को बड़ा हादसा होने का इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel