जमीन बेचने के एवज में खरीददार ने दिया था 7 लाख 31 हजार रुपये ………….. महेशखूंट. थाना क्षेत्र के खारो धार के समीप एनएच 107 पर बीते रविवार की देर शाम हथियार के बल पर 6 लाख 31 हजार रुपये लूट लिया गया था. लूट मामले में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया जाता है कि चौथम निवासी सज्जन मस्कारा के पुत्र आशुतोष कुमार ई-रिक्शा पर सवार होकर बाजार से घर जा रहा था. रास्ते में आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने हथियार के बल पर आशुतोष कुमार से 6 लाख 31 हजार रुपये लूट लिया. शिकायत करने पर जान मारने की धमकी दी गयी. पीड़ित आशुतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर बताया कि वह जमीन बेचा था. जमीन के एवज में खरीददार द्वारा 7 लाख 31 हजार रुपये दिया गया था. जिसमें से एक लाख रुपये बैंक खाता में जमा हुआ था. शेष बचे 6 लाख 31 हजार रुपये थैला में रखकर ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रहा था. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम से ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है