26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथम सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार के खिलाफ शुक्रवार को चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सर्पदंश से पीड़ित मरीज के इलाज नहीं करने का है आरोप चौथम. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार के खिलाफ शुक्रवार को चौथम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर इलाज में लापरवाही का आरोप है. मालूम हो कि गुरुवार की शाम को चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांच गांव की महिला श्रवण सिंह की पत्नी ललिता देवी को सर्प ने डंस लिया था. उसके परिजनों द्वारा महिला को इलाज के लिए चौथम सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने महिला का इलाज नहीं कर रेफर कर दिया. जिस कारण महिला की रास्ते में ही मौत हो गयी. जिसके बाद महिला के शव को चौथम सीएचसी ले जाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इधर, थाना में दिए आवेदन में मृतका के पति ने थाना में आवेदन देकर प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगाया. कई लोगों ने भी आरोप लगाया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी काफी लापरवाह हैं. चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने भी मामले में डीएम से प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है. चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel