चौथम. बिजली विभाग की टीम ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान अवैध बिजली उपयोग किये जाने के मामले में कैथी निवासी वीरेंद्र पोद्दार व सरैया निवासी मनोज पासवान के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी. कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा पूर्व में बिजली बिल बकाया रहने के बावजूद टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस बिजली चोरी से बिजली विभाग को 18 हजार रुपये की हानि हुई. जिसके विरूद्ध मामला दर्ज कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है