खगड़िया. शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले में छात्रा की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतका के पिता ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता अरुण कुमार ने थाने में दिये आवेदन में कहा कि उसकी पुत्री शहर के राजेंद्र नगर वार्ड संख्या 29 में अरुण कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह के मकान में दो माह से रह रही थी. वह इंटर में पढ़ाई करती थी. 14 जुलाई को लगभग दो बजे दिन में उसके बेटी ने उसे बताया कि एक लड़का द्वारा फोन कर उसे तंग कर रहा है. हम उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल देने कहा. उन्होंने कहा कि उसे रात में भी बेटी से बात हुई थी, लेकिन जब वह मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे बेटी को फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. उन्होंने मकान मालिक अरुण सिंह के मोबाइल पर बात कर अपने बेटी से बात कराने को कहा. इसी बीच मकान मालिक ने उसे बताया कि उसकी बेटी ने फांसी लगा ली है. जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो रूम का गेट खुला हुआ था और पंखे से दुपट्टे से बेटी लटकी हुई थी. इसके बाद उन्होंने चित्रगुप्त नगर पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि बेटी की हत्या कर दी है. इधर थानाध्यक्ष सिंटु कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सत्य सामने आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है