24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज

अवैध हथियार के साथ वायरल वीडियो मामले में प्राथमिकी दर्ज

चौथम. थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव के एक युवक का अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपित युवक सहित तीन बदमाशों के खिलाफ लूटपाट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. इधर थाने में दिये आवेदन में सरैया गांव निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वह बीते 15 जुलाई की शाम को मरांच गांव जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये नौरंगा निवासी सुगन यादव का पुत्र दीपक कुमार, रोहित यादव का पुत्र गगन कुमार, अर्जुन यादव का पुत्र मनखुश कुमार सहित अन्य चार पांच अपराधी अवैध हथियार के साथ आया और बाइक रोक लिया. दीपक कुमार थ्रीनट तान दिया. आरोपित गगन कुमार बाइक के पीछे बैठे दानिश कुमार को हथियार के बट से मारा और गले से सोने का चेन छिन लिया. इधर थाना में दिये आवेदन में वायरल वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें सोशल मीडिया पर आरोपी खुद से वीडियो बनाकर लोगों को डराने के लिए पोस्ट किया है. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने गुरुवार को बताया कि वायरल वीडियो और लूटपाट मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel