गोगरी. इटहरी पंचायत के कटघरा दियारा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मंटू चौधरी का घर जल गया. घटना बुधवार दोपहर की है. घर सहित सारा सामान जल गया. अग्नि पीड़ित परिवार ने बताया कि अचानक आग घर के छप्पर में लग गयी. देखते ही देखते पूरे घर में जल गया. घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आसपास के लोगों का घर जलने से बच गया. घटना तकरीबन 20 से 25 हजार रुपए के संपत्ति का नुकसान हुआ है. अगलगी की घटना उस वक्त घर के सभी सदस्य दोपहर में खाना खाकर आराम कर रहे थे. घर वालों ने सजगता दिखाई जिस कारण बड़ी घटना टल गई. सीओ दीपक कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी अभी तक लिखित रूप में नहीं दिया गया है. जानकारी मिलने पर जांच कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है