चौथम. प्रखंड अंतर्गत मालपा स्थित बहियार में गड्ढे के पानी में नहाने के दौरान भूतौली मालपा के एक ही परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. मंगलवार को सभी शव बरामद किया गया. घटना को लेकर खगड़िया के पूर्व सांसद सह राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर बुधवार को पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने परिवार के सभी लोगों से मिलकर सांत्वना दिए. इस दौरान सांसद ने कहा कि उनके दुःख के घड़ी में राजद परिवार उनके साथ है. उन्होंने कहा कि अगर कभी जरूरत पड़े तो उन्हें याद करें. हमेशा दुख के घड़ी में साथ रहेंगे. मौके पर डॉ दीपक कुमार ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से मिलने वाली मृतक अनुग्रह अनुदान राशि का चेक चार चार लाख का उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ दीपक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह, सतीश प्रसाद सहित अरविंद सिंह, आशीष, खुशीलाल भगत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है