-नशा मुक्ति साइकिल रैली निकाली गयी
-बालिका में यूथ क्लब सन्हौली और बालक में शाहिद जावेद क्लब माडर बना विजेताखगड़िया. यूथ क्लब खगड़िया का 17 वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से केक काटकर मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर पंच खुट्टी रहीमपुर खेल मैदान में अंतर जिला बालक/ बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सर्जन डॉ प्रेम कुमार, डॉ. एच प्रसाद, डॉ जैनेंद्र नाहर, सचिव मनीष कुमार सिंह ने केक काटा. मौके पर यूथ क्लब के अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह, संरक्षक रंजीत कांत वर्मा, संघ के उपाध्यक्ष देवांशु कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर मैच का उद्घाटन किया. डॉ जैनेंद्र नाहर ने कहां कि यूथ क्लब एक ऐसे मंच का सपना है. जहां युवा अपनी उर्जा प्रतिभा और विचारों को निखारने का काम करता है. गर्व से कह सकते हैं कि सपना न केवल सरकार हुआ. बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी बन चुका है. कई वर्षों से सामाजिक, शैक्षणिक, खेलकूद, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान और जन जागरूकता के क्षेत्र में कार्य किया. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि जहां युवाओं की सोच हो ऊंची. वहां समाज को उठाने से कोई नहीं रोक सकता है, जहां युवाएं जाग जाए. वहां परिवर्तन रुक नहीं सकता.
बालक वर्ग में माड़र ने परबत्ता को हराया
बालक वर्ग में परबत्ता और माडर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. जिसमें 8 अंकों से माडर विजेता रहा. यूथ क्लब सन्हौली और कबड्डी क्लब संसारपुर के बीच खेला गया. जिसमें सन्हौली की टीम ने 15 अंकों से विजेता का खिताब पर कब्जा किया. निर्णायक की भूमिका में प्रकाश कुमार, राजीव कुमार, चंद्रमणि कुमार, अरमान, चुन्नी कुमारी, चाहत कुमारी, राणा कुमार, मोती कुमार, कुणाल कुमार ने भूमिका निभाया. मौके पर मोहन कुमार बबलू, अविनाश कुमार, राकेश कुमार, प्रिंस कुमार, मुन्नी कुमारी, राखी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अविनाश कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम कुमार, निरंजन कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है