बदमाशों के पास से एक कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चार खोखा व तीन मोबाइल बरामद
मानसी के सैदपुर में बदमाशों ने बीते सोमवार की शाम युवक को मारी थी गोली, इलारतखगड़िया. मानसी पुलिस ने एक कट्टा, चार जिंदा कारतसू व चार खोखा के साथ चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर में फायरिंग की घटना हुयी थी. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, चार खोखा के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया गया. जिसमें सैदपुर निवासी मो. इरशाद पिता मो. इस्ताक, मो. आशिफ पिता मो. बीर, संगम कुमार पिता रंजीत यादव, अंकित कुमार पिता पिंकेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों की आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अंकित कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरूद्ध मानसी थाना में कांड संख्या 361-22 दर्ज दिनांक 7 अक्टूबर 2022 को दर्ज किया गया था. पुलिस ने सभी आरोपितों के विरूद्ध मानसी थाना कांड संख्या 48/25 दर्ज किया गया. छापेमारी में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रजक, लालमोहन सिंह, रफीक आलम सहित पुलिस बल मौजूद थे. एसपी ने बताया कि जख्मी अरमान का आपराधिक इतिहास रहा है. स्वस्थ्य होने के बाद उसे गिरफ्तार किया जायेगा.
बदमाशों ने सैदपुर में युवक को मारी थी गोली
थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी नरेन्द्र सिंह के पुत्र अरमान कुमार को बीते सोमवार की देर शाम गोली मार दिया था. जख्मी हालत में पुलिस ने अरमान को अस्पताल पहुंचाया था. जहां अरमान का इलाज किया जा रहा है. जख्मी अरमान की मां शीला देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मानसी थाना में कांड संख्या 49-25 दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि अरमान अपने दोस्त अंकित कुमार, राजकुमार के साथ बाजार से घर लौट रहा था. इसी दौरान सैदपुर निवासी गोलू कुमार पिता घनश्याम सिंह उर्फ घंटू सिंह,घनश्याम सिंह पिता रामबिलन सिंह, प्रिंस कुमार पिता घनश्याम सिंह आदि ने मिलकर गोली मार दिया. जेब में रखे दस हजार रूपये तथा सोना के चकती ले लिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है