Bihar News: खगड़िया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को स्कूल से चुपचाप निकलकर नहाने गए चार मासूम बच्चे कंकाल कुरिया धार में डूब गए. ये सभी बच्चे एक ही परिवार से थे। हादसा दोपहर का है, जब ग्रामीणों ने धार के किनारे बच्चों के कपड़े पड़े देखे. खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजन बदहवास होकर रोते-चिल्लाते घटनास्थल पर दौड़े.
स्कूल से चुपके से निकले थे चारों मासूम, नहाने के दौरान डूबे
धुतौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार के मुताबिक, भुतौली मलपा गांव के चार बच्चे ललित प्रसाद चौरसिया के 9 वर्षीय बेटे करण कुमार, 12 वर्षीय गोलू कुमार, अनुज चौरसिया की 12 वर्षीय बेटी अन्नू कुमारी और 10 वर्षीय अंशु कुमारी सभी स्कूल से निकलकर धार में स्नान करने पहुंचे थे. बच्चों ने धार किनारे अपने कपड़े उतार रखे थे और नहाने लगे। तभी एक-एक कर सभी धार में डूबते चले गए.
स्थानीय बच्चों ने दी घटना की जानकारी, मौके पर जुटी भीड़
घटना की जानकारी पास में ही स्नान कर रहे अन्य बच्चों ने दी, जिसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. देखते ही देखते सैकड़ों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत गोताखोर टीम को मौके पर भेजा. देर शाम तक बच्चों की तलाश जारी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
गांव में मातम, मांओं की चीख से कांप उठा माहौल
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे भुतौली मलपा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्चों की मांओं की चीख और चीत्कार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं. ग्रामीण लगातार प्रशासन से बच्चों को जल्द खोज निकालने की गुहार लगा रहे हैं.
जांच में जुटा प्रशासन, राहत और खोज अभियान जारी
स्थानीय प्रशासन पूरी गंभीरता से बच्चों की तलाश में जुटा है. गोताखोरों की टीम धार में सर्च ऑपरेशन चला रही है. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और बच्चों की सही सूचना मिलते ही जानकारी देने की अपील की है.
Also Read: छपरा में एक ही घर से उठीं तीन अर्थियां, गंडक नदी में नहाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा