घटना चौथम थाना क्षेत्र के भुतौली मालपा गांव की
बच्चों की बरामदगी के लिए अधिकारी के साथ पुलिस कर रही कैंपखगड़िया. स्कूल से भागकर कंकाल कुरिया धार में स्नान कर रहे चार बच्चे लापता हो गया. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही गोताखोर टीम धार पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुट गयी है. बताया जाता है कि धार के किनारे चारों बच्चों का वस्त्र रखा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. स्थानीय लोगों के साथ धुतौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि भुतौली मलपा गांव के चार बच्चे स्कूल से भाग कर धार में स्नान करने के लिए पहुंच गया था. धार किनारे वस्त्र रखकर स्नान करने लगे. इसी दौरान एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गया. उन्होंने बताया कि भुतौली मलपा गांव निवासी ललित प्रसाद चौरसिया का 9 वर्षीय पुत्र करण कुमार व 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के साथ अनुज चौरसिया के 12 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी व 10 वर्षीय अंशु कुमारी धार में डूब गयी. घटना की जानकारी धार में स्नान कर रहे बच्चों द्वारा दी गयी.
बच्चों की तलाश के लिए भेजा गया गोताखोर
एक ही परिवार के चार बच्चों के डूबने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा गोताखोर टीम को भुतौली मलपा धार भेजा गया है. देर शाम तक बच्चों की खोज की गयी है. लेकिन गोताखोर टीम को सफलता नहीं मिल पाई है. इस दौरान घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है