परबत्ता व सदर प्रखंड में सर्पदंश से एक-एक, गोगरी में करेंट लगने से युवक व मानसी में डूबने से किशोर की मौत
खगड़िया. अलग अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया. घटना बुधवार की बतायी जा रही है. सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत के मोरकाही गांव में 10 वर्षीय बच्ची व परबत्ता प्रखंड में डेढ़ वर्षीय बालक की सर्पदंश से मौत हो गयी. गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत में करेंट लगने से मजदूर व मानसी प्रखंड के अमनी पंचायत के नदी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी.सर्पदंश से बालक व किशोरी की मौत, मचा कोहराम
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर मध्य पंचायत के मोरकाही गांव निवासी पिंकू कुमार के 10 वर्षीय पुत्री मेहर कुमारी की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर रात मेहर मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी. इसी दौरान मेहर की पैर में सांप ने डंस लिया. तबीयत बिगड़ने पर झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक के पास ले जाया गया. जहां बच्ची की मौत हो गयी. बताया कि तीन भाई बहन में मेहर सबसे बड़ी थी. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, परबत्ता प्रखंड के माधवपुर पंचायत के विष्णुपुर गांव निवासी सुमन चौधरी के डेढ़ वर्षीय पुत्र राघव कुमार की सर्पदंश से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि राघव घर के आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान सर्प में डंस लिया. आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया. पंचायत के मुखिया आशुतोष कुमार सिंह उर्फ बंटू सिंह ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.दोस्तों के साथ बागमती नदी में स्नान करने दौरान किशोर की डूबने से मौत
मानसी प्रखंड क्षेत्र के अमनी पंचायत स्थित ऑटो स्टैंड के समीप बागमती नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत हो गयी. एसडीआरएफ ने बागमती नदी से शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अमनी गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी सुधीर यादव का 13 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार की बागमती नदी में डूबने से मौत हो गयी. मुखिया बीरन सदा ने बताया कि संतोष चार दोस्तों के साथ बागमती नदी में स्नान करने गया था. संतोष स्नान के दौरान गहरे पानी में चला गया. मौजूद दोस्तों ने डूबते देख हल्ला किया. लेकिन समय अधिक होने के कारण नदी में लापता हो गया. ग्रामीणों द्वारा नदी में लापता किशोर की खोज की. लेकिन, नहीं पता चला. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गयी. एसडीआरएफ की टीम ने घंटों मेहनत बाद लापता किशोर का शव नदी से बरामद किया. ग्रामीणों ने बताया कि संतोष दो भाई में छोटा था. उसकी दो बहन है. पिता मजदूरी करता है. इधर, घटना के बाद से मृतक के मां शोभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी कृष्णा कुमार, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मुनीलाल सिह, सागर सिंह, अशोक सिंह, सुरेश सिंह, पूर्व मुखिया डब्लू पासवान, पीएचसी के प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे व परिजनों को सांत्वना दी. जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की.खेत में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत
गोगरी प्रखंड के पौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पौरा गांव निवासी सियाराम यादव के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की करेंट लगने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि पुरानी पौरा गांव स्थित खेत में अजीत मजदूरी कर रहा था. इसी दौरान 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया. घटना स्थल से कुछ दूरी पर कई मजदूर मजदूरी कर रहे थे. मौजूद लोगों जख्मी अजीत को किसी तरह खेत से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण सुशील सिंह ने बताया कि अजीत को दो पुत्र और एक पुत्री है. अजीत घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. इधर, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों ने घटना की जानकारी पौरा पुलिस को दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है