बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंजरी पंचायत के गवास बिंदटोली गांव में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहला लीग मैच गवास बिंदटोली बनाम चोढ़ली के बीच खेला गया. मैच में जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट गंवाकर गवास बिंदटोली की टीम ने 114 रन बनाया, जबकि जवाब में बल्लेबाजी करते चोढ़ली टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 90 रन पर ही सिमट गयी. वहीं प्रथम लीग मैच के मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के खिलाड़ी छब्बु चौधरी को घोषित किया गया, जबकि टूर्नामेंट के पहले लीग मैच का उद्घाटन पंसस प्रतिनिधि राजीव कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है