25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालिका वर्ग गीता व बालक वर्ग में काशी ने 800 मीटर दौड़ में मारी बाजी

बालिका वर्ग गीता व बालक वर्ग में काशी ने 800 मीटर दौड़ में मारी बाजी

जेएनकेटी मैदान में प्रखंड स्तरीय प्रतिभा मशाल खोज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खगड़िया. प्रतिभा खोज मशाल के तहत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जेएनकेटी खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन एसएसए डीपीओ शुभम कुमार, डीएसओ घनश्याम कुमार व बीईओ ने किया. प्रतियोगिता में अंडर-14 व अंडर 16 के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें अंडर-14 क्रिकेट-बॉल थ्रो 60 मीटर, लंबी कूद 600 मीटर व अंडर- 16 में क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद 100 मीटर व 800 मीटर दौड़ में बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. अंडर-16 बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में प्रथम गीता कुमारी एससी उत्क्रमित विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा, द्वितीय अंजली कुमारी प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय मेहसौड़ी, तृतीय आंचल कुमारी उत्क्रमित हाई स्कूल काशीमपुर व 800 मीटर बालक वर्ग अंडर-16 में प्रथम काशी कुमार एससी उत्क्रमित विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा, द्वितीय शिवम कुमार सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय सन्हौली, तृतीय आदित्य कुमार प्लस टू एसआर स्कूल के प्रतिभागियों ने सफल हुआ.

100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में बालिकाओं का रहा दबदबा

100 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम सुहानी कुमारी मध्य विद्यालय काशीमपुर, द्वितीय सगुफ्ता खातून मध्य विद्यालय बछौता, तृतीय सिमरन कुमारी यूएचएस मथुरापुर व 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम उज्जवल कुमार यूएचएस सन्हौली, द्वितीय सौरभ कुमार यूएचएस दयानंद सरस्वती मथुरापुर, तृतीय मनीष कुमार यूएचएस मोरकाही थाना ने सफल हुआ. लम्बी कूद बालिका वर्ग में प्रथम प्रिया रानी एससी हाई स्कूल लाभगांव जलकौड़ा, द्धितीय सोनम कुमारी यूएचएस काशीमपुर, तृतीय अविदा खातुन एएन इंटर विद्यालय रानी सकरपुरा व लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम विशाल कुमार यूएचएस मथुरापुर, द्वितीय सोनू कुमार यूएचएस काशीमपुर, तृतीय प्रिंस कुमार यूएचएस मोरकाही थाना सफल हुआ.

सफल प्रतिभागियों को मेडल व चेक देकर किया सम्मानित

क्रिकेट बॉल थ्रो बालक वर्ग में प्रथम सूरज कुमार जेएनकेटी, द्वितीय देवजी कुमार श्रीकृष्ण इंटर विद्यालय ओलापुर गंगौर, तृतीय विवेक कुमार एसआर हाई स्कूल खगड़िया व क्रिकेट बॉल थ्री बालिका वर्ग में प्रथम राजनंदनी कुमारी प्लस टू विद्यालय रामगंज संसारपुर, द्वितीय पूजा कुमारी मध्य विद्यालय रानी सकरपुरा व तृतीय सपना कुमारी एससी हाई स्कूल लाभगांव जलकौड़ा सफल हुआ. पदाधिकारियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र पारितोषिक चेक प्रदान किया गया. सभी प्रतिभागी आगामी खेल के लिए जिला स्तर के लिए चयनित हुआ. प्रतियोगिता को सफल बनाने में तकनीकी पदाधिकारी शशिकांत राय, चतुरानंद यादव, मुकेश कुमार, मनोज कुमार ललितेश कुमार सैनी, राकेश कुमार,परमानंद कुमार, नित्यानंद कुमार, पुष्पा कुमारी, निरुपमा कुमारी, राजकुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार व पप्पू कुमार आदि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel