बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार गांव निवासी घनश्याम सिंह कुशवाहा को कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. इससे समर्थकों में खुशी है. कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रियवर्त सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (किसान प्रकोष्ठ) प्रो विजय कुमार ने पत्र निर्गत कर घनश्याम सिंह कुशवाहा की कार्यकुशलता व सांगठनिक क्षमता को गंभीरता से लेते उन्हें उक्त प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. घनश्याम को जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किरण ठाकुर, पार्टी नेता संजीव कुमार, रौशन चंद्रवंशी अजय ठाकुर, फुलचंद यादव, मनोज चौधरी, सुभाष रत्न, रमेश पटेल पवन कुशवाहा, प्रतिमा कुमारी, अविनाश कुमार आदि ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है