25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर महिलाओं को दे माई बहिन मान योजना की जानकारी, करें पंजीकरण

घर-घर जाकर महिलाओं को दे माई बहिन मान योजना की जानकारी, करें पंजीकरण

खगड़िया. माई-बहिन मान योजना में शनिवार को गति लाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डाॅ अविनाश कुमार अविनाश ने की. बैठक में माई-बहिन मान योजना के जिला प्रभारी सह बिहार विधान परिषद सदस्य डाॅ समीर कुमार सिंह की उपस्थिति में चर्चा की गयी. डाॅ समीर कुमार सिंह ने कहा कि माई-बहिन मान योजना के तहत हर जरूरतमंद महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाता में दिया जायेगा. उन्होंने इस योजना को गति लाने के लिए कांग्रेस पार्टी के महिला कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर घर-घर जाकर महिलाओं को समझाकर पंजीकरण करने की सलाह दी है. ताकि अधिक से अधिक महिलाएं कांग्रेस पार्टी से जुड़ सके. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है. उन्होंने कांग्रेसी को आश्वासन दिया कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनना तय है. मोदी व नीतीश सरकार से जनता उब चुकी है. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि माई-बहिन मान योजना का पंजीकरण का कार्य चल रहा है. इसमें गति लाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव, प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, डाॅ रेणु कुमारी, प्रीति वर्मा, रेखा देवी, बबीता देवी, ज्योति कुमारी, हेमा भारती, रामस्वरूप राम, सूर्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, अधिवक्ता राजीव उर्फ गुड्डू, कांग्रेस नेता लाली किन्नर, पप्पू कुमार पासवान, शोभाकांत चौधरी, मनोज मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, रविन्द्र चौरसिया, राजीव कुमार रंजन, मनोज चौधरी, प्रवीण कुमार पंकज, प्रतिभा कुमारी, पवन सिंह, सुनिल कुमार सिंह, संतोष चंद्रवंशी, अजित मिश्रा, अजय यादव, हर्ष कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार अधिवक्ता, अरुण कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel