खगड़िया. पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर गांव में 50 हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उदघाटन सोमवार को सार्वजनिक वितरण व नवीन-नवीकरणीय केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया. केन्द्रीय मंत्री श्री जोशी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के अत्याधुनिक साइलो गोदाम का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा के अनुरूप है. जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इस साइलों गोदाम का कुल क्षमता 50 हजार मीट्रिक टन है. साइलो गोदाम के निर्माण से कम जगह में अनाज भंडारण बेहतरीन तरीके से संभव होगा. इसके अतिरिक्त अनाज की सुरक्षा भी अत्याधुनिक यंत्रों के उपयोग से कई गुना बढ़ जायेगा. इस तरह के गोदाम प्रधानमंत्री के आकांक्षा के अनुरूप है. उन्होंने निर्धारित समय पर गोदाम के सफल निर्माण के लिए अधिकारियों को बधाई दिया. श्री जोशी ने कहा कि यह साइलो पूरी तरह यंत्रीकृत है तथा स्टील से निर्मित है. जिससे कम जगह में अधिक अनाज संग्रहित किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस सुविधा में भंडारण के दौरान अनाज खराब नहीं होगा तथा इससे स्टोरेज लॉस में कमी आयेगी. साइलो गोदाम के निर्माण की अवधारणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में रखा गया. उन्होंने वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 वर्ष के कार्यकाल में इक्स्ट्रीम पॉवर्टी रेट 27 प्रतिशत से घटकर लगभग 5 प्रतिशत रह गई है.
26 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से प्रधानमंत्री ने निकाला बाहर
श्री जोशी ने कहा कि लगभग 26 करोड़ लोगों का गरीबी रेखा से बाहर निकलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिए जा रहे हैं. यह संख्या कई यूरोपीय देशों के सामूहिक जनसंख्या से भी ज्यादा है. केन्द्रीय मंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम कुसुम योजना संबंधी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी नीतियों के वजह से भारत आज सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. कल्याणकारी नीतियों की कड़ी में उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख करते हुए कहा कि आज 48 घंटे के अंदर में किसान के खाते में पैसा पहुंच रहा है. कहा कि कोसी महासेतू जैसी 20 वर्ष से अटकी हुई परियोजनाएं प्रधानमंत्री के सफल मार्गदर्शन में समय से पूरे किए जा रहे हैं. साथ ही साथ मखाना बोर्ड का गठन प्रधानमंत्री के बिहार के प्रति विशेष प्रेम को दर्शाता है. मौके पर बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह, सांसद राजेश वर्मा, परबत्ता विधायक संजीव कुमार, बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है