बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के सभागार में शिविर लगाकर जरूरतमंद बासविहीन परिवारों को बंदोबस्ती पर्चा वितरीत किया गया. जानकारी के मुताबिक साप्ताहिकी पर्चा वितरण शिविर के तहत बुधवार को भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर अभियान बसेरा के तहत बासविहीन परिवारों के बीच चिह्नित सरकारी जमीन का बंदोबस्ती पर्चा दिया गया. वहीं पर्चा मिलने से भूमिहीन परिवारो के चेहरे खिल उठे. उक्त पर्चा के लिए कुर्बन पंचायत के सठमा मौजे के चिह्नित किए गए 56 बासविहीन लाभुकों को आईटी भवन के सभागार कक्ष में स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, सीओ अमित कुमार, आरओ सत्यनारायण झा, समाजसेवी पंकज कुमार यादव, मुखिया रजनीकांत राहुल एवं सरपंच संतोष कुमार ने पर्चा वितरीत कर उन्हें उक्त भूखंड के स्वामित्व का अधिकार सौंपा. उक्त शिविर में पीरनगरा के चार भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्ती पर्चा वितरीत किया गया. इस दौरान विधायक श्री पटेल एवं सीओ अमित कुमार ने पर्चा धारियों को आयोग द्वारा पारदर्शी तरीके से आगामी विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर करवाये जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूक करते बताया कि संबंधित बीएलओ घर घर जाकर 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा समेत छुटे हुए लोगों का नाम जोड़ने, मृत एवं पलायित लोगों का नाम विलोपित करने के गणना प्रपत्र प्रारूप तैयार करेंगे. इन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को शिविर लगाकर बासबिहीन परिवारों को चिह्नित कर पर्चा वितरीत कार्य जारी रहेगी. मौके पर हम (से०) के जिलाध्यक्ष रामबली राम, जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी पंकज कुमार यादव, जिला सचिव सुरेश राम, वरिष्ठ नेता शिवनंदन सादा, जिला महासचिव कीर्तन मंडल, कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार सादा, आनंदी सादा, समाजसेवी सेवी प्रभु नारायण चौधरी समेत संबंधित राजस्वकर्मी एवं अंचल कर्मी सहित दर्जनों पर्चाधारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है