मानसी. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी सोनेलाल यादव के 24 वर्षीय पुत्र वीर कुंवर उर्फ गौतम कुमार हरियाणा के रेवाड़ी में टावर पर काम करने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल गौतम को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गौतम का शव गुरुवार को उसके गांव हरदिया लाया गया. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार गौतम कुमार हरियाणा में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड बीकानेर निमराना ट्रांसमिशन लाइन में फीटर का काम करता था. जहां बीते 24 जून को काम करने के दौरान टावर से गिर गया. जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को मृतक गौतम का शव हरदिया गांव पहुंचा. जहां शव देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर शंभू शरण शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार, पूर्व मुखिया अमोद चौधरी, संतोष यादव, बबलू यादव ने परिजनों को ढांढस दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है