पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि गिरफ्तार शिव यादव के विरुद्ध परबत्ता, मड़ैया, पसराहा व गोगरी थाना में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज है. जिसमें से अधिकांश मामलों में जमानत पर हैं. बताया कि पसराहा थाना कांड संख्या 36/05 में 27 आर्म्स एक्ट में न्यायालय से कुर्की वारंट जारी किया गया था. मड़ैया ओपी थाना कांड संख्या 151/25 में सड़क जाम मामले में नामजद आरोपित किया गया था. जिसमें पुलिस को तलाश थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिव यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है