चौथम. पुलिस ने शराब के नशे में रविवार को हेड मास्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 112 को सूचना मिली थी की हेडमास्टर शराब पीकर विद्यालय में है. सूचना के बाद 112 पर तैनात एस आई सुनील कुमार द्वारा शिवाधिन महावीर इंटर विद्यालय चौथम के हेड मास्टर को विद्यालय से नशे की हालत में गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ इनलाइजर से हुई. इसके बाद हेडमास्टर पर सनहा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है