27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय रहते केंद्र सरकार को नहीं हटाया गया तो देश गर्त में चला जाएगा: राष्ट्रीय सचिव

कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से संवाद करने की आवश्यकता है.

प्रखंड स्तरीय संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों कांग्रेसियों ने लिया भाग खगड़िया. प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा भदास उत्तरी/दक्षिणी में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम में वैश्य समाज के लोगों ने भाग लिया. संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य नेता मनोज कुमार ने की. जिसमें एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम, राष्ट्रीय सचिव सह मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर ने भाग लिया. दर्जनों की संख्या उपस्थित लोगों ने कांग्रेस के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए गांव गांव जाकर लोगों से संवाद करने की आवश्यकता है. सदर प्रखंड के रसौंक, माड़र उत्तरी/ दक्षिणी में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज आलम ने कांग्रेस की उपलब्धियों के बारे बताया कि आज जो भी देश के अंदर सरकारी संस्थान है. वह सभी कांग्रेस की देन है. राष्ट्रीय सचिव डॉ. चंदन यादव ने कहा कि आज देश को कांग्रेस की जरूरत है. क्यों की जो हालात देश की है. समय रहते केंद्र सरकार को नहीं हटाया गया तो देश गर्त में चला जाएगा. पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि इस सरकार में विकास दर में काफी गिरावट आई है. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेत्री प्रीति वर्मा, कांग्रेस नेता सूर्यनारायण वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, डेलिगेट उदय यादव, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शमा प्रवीण, महिला नेत्री डॉ. रेणु कुमारी, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, प्रमोद राय, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन कुमार, सुभाष रत्न, रूपेश पटेल, फूलचंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel