चौथम. आगामी संभावित बाढ़ को लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. बाढ़ से बचाव को लेकर तरह तरह की तैयारियां की जा रही है. तटबंधों में हो रहे कटाव के रोकथाम को लेकर कटाव निरोधी कार्य किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर खनन माफिया द्वारा बागमती नदी से सटकर रोजाना अवैध खनन किया जा रहा है. बता दें कि चौथम प्रखंड अंतर्गत लालपुर और भरपुरा गांव के बीच बागमती नदी से सटकर आधा दर्जन जगहों पर जेसीबी से लोकल बालू का अवैध खनन किया गया है. जिस कारण वहां कभी भी नदी की धारा बदल सकती है. बताया जाता है कि रोज रात होते ही बालू माफियाओं का रात गुलजार हो जाता है. स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत रोजाना एक तो नदी के किनारे सटाकर खनन किया जा रहा है. साथ ही दर्जनों ट्रैक्टर के माध्यम से रात भी लोकल बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. बता दें कि एक ओर जहां सरकार के राजस्व को लाखों का चुना खनन विभाग की मिलीभगत से लगाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर खनन माफिया रातोंरात मालामाल हो रहे हैं. इधर मामले को लेकर खनन निरीक्षक पदाधिकारी को कई बार फोन किया गया. लेकिन उन्होंने फोन रिसीव तक करना मुनासिब नहीं समझे. हालांकि मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है