खगड़िया. डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 के तहत कोशी कॉलेज मैदान में क्लस्टर चार मीट की शुरुआत शुक्रवार को होगी. प्रतियोगिता के आयोजक स्कूल एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या उमा मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स की पहली कड़ी है. जिसमें बिहार के डीएवी स्कूल के जोन सी, डी और आई के 23 स्कूल के 375 बच्चे क्रिकेट और खो-खो मैच 2 अगस्त तक होगी. आयोजन समिति के सदस्य वरीय शारीरिक शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रिकेट और खो-खो मैच के आयोजन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है