23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के प्रधान कार्यालय का किया उद्घाटन

मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के प्रधान कार्यालय का किया उद्घाटन

खगड़िया. मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन डीएवी चौक राजेंद्र नगर में किया गया. उद्घाटन आइएमए अध्यक्ष डॉ प्रेमशंकर, चित्रगुप्त थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, दंत चिकित्सक डॉ अमित कुमार आनंद, अध्यक्ष प्रभाकर झा प्रभात ने किया. समिति के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि बहुत ही कम समय में जिलावासियों के सहयोग तथा सेवा भावना के बल पर समिति ने दूर दूर तक अपनी पहचान बनायी है. समिति द्वारा धौरी धर्मशाला के आगे कांवरिया पथ पर संचालित निःशुल्क सेवा शिविर में कांवरियों की सेवा को देखते हुए पिछले वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिया गया था, जो जिलावासियों के लिए गर्व की बात है. इस वर्ष भी समिति द्वारा निःशुल्क सेवा शिविर आगामी 11 जुलाई से पूरे सावन मास लगाया जा रहा है. इस वर्ष प्रतिदिन भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा. शिविर में शुद्ध पेयजल, नींबू शरबत, नींबू चाय, मशीन से मसाज, सेवादल के सदस्यों द्वारा मशीन, तेल तथा दवाई से मसाज, मरहम पट्टी, दवाई के साथ साथ आवासन की व्यवस्था रहेगी. मौके पर उपाध्यक्ष पप्पू कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष मानस कुमार, निरंजन कुमार, गौतम कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार, संजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel