22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परास बहियार में देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

500 लीटर जावा व खेत में लगे गांजा की फसल को किया गया नष्ट

-शराब तस्कर दुर्गापुर निवासी सज्जन गिरफ्तार, एक फरार -500 लीटर जावा व खेत में लगे गांजा की फसल को किया गया नष्ट खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के परास बहियार में पुलिस देसी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है. साथ ही जावा को नष्ट कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि गुरुवार की शाम में उत्तर माड़र पंचायत के परास बहियार में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान में मक्के के खेत से देसी शराब फैक्ट्री संचालन में उपयोग होने वाले गैस सेलेंडर, टब, दकची, गैलन, बाल्टी सहित दो बाइक बरामद किया गया है. बताया कि मौके से शराब तस्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी स्व अवधेश यादव के पुत्र सज्जन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि जब्त 500 लीटर जावा को खेत में ही नष्ट कर दिया गया. जबकि चुलाई 40 लीटर शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परास बहियार में भारी मात्रा में गांजा की खेती की गयी थी. जिसे नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शराब तस्करी में संलिप्त लोगों को पता लगाया जा रहा है. बताया कि शराब तस्करी में माड़र उत्तरी पंचायत का एक युवक मौके से फरार हो गया है. लेकिन, बाइक जब्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel