खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीकरणीय उर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी करेंगे उदघाटन खगड़िया. जिले के पसराहा में 150 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक साइलो गोदाम का उदघाटन सोमवार को केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी करेंगे. मौके पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहेंगे. मालूम हो कि साइलो गोदाम अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जो अनाज के भंडारण को अधिक सुरक्षित, कुशल और गुणवत्तापूर्ण बनाता है. गोदाम में ऑटोमेटेड सिस्टम और उन्नत तापमान नियंत्रण तकनीक के माध्यम से अनाज को लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकेगा. जिससे अनाज की बर्बादी में कमी आएगी. गोदाम की भंडारण क्षमता इतनी व्यापक है कि यह खगड़िया जिले के साथ-साथ आसपास के अन्य जिलों और राज्यों के किसानों की जरूरतों को भी पूरा करेगा. यह परियोजना विशेष रूप से छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी. यह परियोजना न केवल किसानों के लिए लाभकारी है, बल्कि खगड़िया और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी. गोदाम के संचालन से स्थानीय स्तर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा और क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी. इस साइलो गोदाम का निर्माण खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देने और अनाज के भंडारण में तकनीकी नवाचार को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह परियोजना बिहार के कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है