24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मियों द्वारा ऋणि महिलाओं का किया जा रहा प्रताड़ित

लोन माफी आंदोलन बहुत आवश्यक है.

ऋणी परिवार द्वारा लोन माफी को लेकर किया गया जनसंवाद व न्याय यात्रा कार्यक्रम ——– खगड़िया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 38 व 39 स्थित संसारपुर में ऋणी परिवार द्वारा लोन माफी को लेकर जनसंवाद व न्याय यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां ऋणी परिवार ने खुलकर ऋण संबंधित समस्याओं से व्यक्त कराया. विचार मंच के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोन से पीड़ित ऋणी परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय हो रही है. ऐसे परिवारों को न केवल आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि मानसिक तनाव और सामाजिक दबाव भी झेलना पड़ता है. ब्याज सहित लोन की राशि लौटाने में किसान, मजदूर, बेरोजगार छात्र व छात्रा, युवा सहित महिलाएं लाचार व बेवश हैं. इसीलिए लोन माफी आंदोलन बहुत आवश्यक है. श्री कुमार ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट, शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, जिला प्रबंधक के प्रताड़ना के कारण ऋणी घर छोड़कर भाग रहे हैं. हजारों लोग मानसिक बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं. कई परिवार आत्महत्या कर चुके हैं. ऋणी परिवार के बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. ऋणी परिवार के बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पर रहा है. खासकर, महिलाओं के ग्रुप लोन की राशि सहित 12-52 प्रतिशत ब्याज की राशि लौटाना नामुमकिन है. किसानों का केसीसी ऋण, महिलाओं का समूह ऋण, छात्र व छात्रा का शिक्षा ऋण सहित बेरोजगार युवा एवं गरीबों का सभी प्रकार का ऋण माफ होना चाहिए. मौके पर विकास कुमार, दुर्गेश यादव, प्रमोद भारतीय, सुरभि श्रीवास्तव, सुनीता कुमारी, इंचन देवी, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, रेखा देवी, शांति देवी, रामानंद साह, कंचन देवी, चांदनी देवी, खुशबू देवी, गीता देवी, मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी, सुषमा स्वराज, पल्लवी देवी, उर्वशी देवी, ममता देवी, बेबी देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel