खगड़िया. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन आम हड़ताल व चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार बंद को लेकर इंडिया गठबंधन के लोगों ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया. मंगलवार को आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता राजद के नंदलाल मंडल व मंच का संचालन सीपीआई एमएल लिबरेशन के नेता सह अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने किया. कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय कुमार, सी पी आई के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभा शंकर सिंह सहित कांग्रेस के नवीन कुमार नवीन, सुभाष रतन, राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष उदय कुमार यादव आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुजय कुमार यादव ने कहा कि. मोदी और नीतीश सरकार गरीबों का हक छीना चाहती है. जिसे राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. कार्यक्रम को संबोधित भाकपा माले कस्तूरी निषाद ने कहा कि बिहार का चक्का जाम रहेगा. माले का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बिहार बंद करेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश ने कहा कि देश में मोदी सरकार गरीब विरोधी कानून बनाकर गरीबों का हक छीन रही है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि 9 जुलाई को पूरे देश में ट्रेड यूनियन हड़ताल पर रहेंगे. चुनाव आयोग के खिलाफ बिहार बंद रहेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गुड्डू पासवान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार गरीबों के खिलाफ साजिश कर रही है. जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना है. कार्यक्रम को प्रीति वर्मा राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष संजय यादव सीपीआई के सहायक जिला सचिव पुनीत मुखिया आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में झंडा लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता में उदय कुमार यादव, मनजीत पोद्दार, छात्र नेता संजीव कुमार, अनिल वर्मा, प्रीति वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है