पसराहा. विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पसराहा पंचायत के सोंडीहा पंचायत भवन में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का आयोजन प्रसार शिक्षा निदेशक सबौर डॉ आरके सोहाने के नेतृत्व में किया गया. गोष्ठी में कृषि के नई तकनीकी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही खरीफ मौसम में होने वाले फसल धान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. प्राकृतिक खेती व प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले जैविक खाद्य जैसे फफूंद को नियंत्रित करने के लिए सौंठास्त्र बड़ी सुंडियो/इइल्लियों को नियंत्रित करने के लिए दर्शपर्णी अर्क, रास चूसने वाले कीड़े के लिए निमास्त्र, अग्नि अस्त्र, ब्रह्मस्त्र बनाने के बारे और फायदे के बारे में बताया गया. मौके पर नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक पूजा भारती, कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रधान एनके सिंह, सहायक निदेशक रचना कुमारी, बीएओ कुमारी सुप्रिया, एसी नवीन कुमार, कृषि सलाहकार मीनू कुमारी, पैक्स अध्यक्ष गिरीश सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयचंद्र कुमार, किसान सच्चिदानंद सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, ध्रुव यादव, सीताराम यादव, संजय कुमार, नरेश सिंह, अशोक यादव सहित दर्जन किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है