25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माली में शिविर लगाकर मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की दी गयी जानकारी

माली में शिविर लगाकर मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की दी गयी जानकारी

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत रूकमिणीया गांव में पशु व मत्स्य संसाधन विभाग (मत्स्य) के निर्देश पर बुधवार को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया. उक्त कैंप में जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साफी व एलडीएम के प्रतिनिधि ब्रांच मैनेजर राकेश रौशन ने भाग लिया. इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साफी ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए केसीसी के तहत ऋण की सुविधा दी जा रही है. इससे किसान छोटे-छोटे स्तर पर रोजगार सृजन के अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं. मत्स्य पालक किसान यूनिट के हिसाब से इस ऋण की सुविधा ले सकते हैं. मेगा कैंप में प्राप्त सात आवेदनों को संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक को सौंपते हुए प्राथमिकता के आधार पर मत्स्य पालकों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया. आयोजित कैंप में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को मत्स्य पालक किसानों को केसीसी के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रमुखता से निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 4 से 13 जून तक मेगा कैंप लगाकर मत्स्य पालकों को केसीसी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. उपस्थित किसानों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन देने के लिए प्रेरित किया गया. शिविर में चौर विकास योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने पर बल दिया गया. कैंप में यूनियन बैंक शाखा माली के शाखा प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बेलदौर, बेला नौवाद के शाखा प्रबंधक, मत्स्य जीवी सहयोग समिति के मंत्री राजेश चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel