खगड़िया. सन्हौली स्थित सूर्य मंदिर चौक पर बुधवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर जरूरतमंद महिला के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह भेजे जाएंगे. पंजीकरण के लिए मिस्ड कॉल नंबर 8800023525 जारी किया गया. बताया जाता है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य की महिलाओं को सशक्त करने के लिए कैंपेन लांच किया है. विधान सभा में माई बहिन मान योजना कैंपेन की औपचारिक शुरुआत की. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं से गारंटी फॉर्म भरवाया जा रहा है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हर जरूरतमंद महिला के खाते में हर महीने 2500 रुपये की सम्मान राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी. विधायक बनने पर विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं को प्रत्येक माह माई बहिन योजना का लाभ दिया जाएगा. कांग्रेस नेता विरेन्द्र मोहन झा ने कहा महिला संवाद में महागठबंधन के एमएलए ने इस अभियान से जुड़ने के लिए कांग्रेस संगठन ने एक मिस्ड कॉल नंबर जारी किया है. राजद नेता प्रकाश राम ने कहा कि महागठबंधन कार्यकर्ता, पदाधिकारी जिले के हर घर जाकर महिलाओं को इससे जोड़कर फॉर्म भरवाया जा रहा है. सभी पंचायतों में इस योजना से महिलाओं को अवगत कराने के लिए महिला संवाद का भी आयोजन किया जा रहा है. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव, गुड्डू कुमार, उमेश यादव, युवराज, टुन्नी कुमार, पत्रकार चन्द्रशेखरम, निर्मल मिश्रा, विजय सहनी, रविन्द्र कुमार दास, वार्ड सदस्य, गुंजन कुमारी, गीता देवी, सरिता देवी, नीलम देवी सहित दर्जनों महिलाओं ने अपनी समस्या महिला संवाद में रखी. जहां विधायक ने ऑन द स्पॉट कार्य को निपटाते हुए प्रशासन व सरकार से कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का भरोसा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है