मानसी. प्रखंड क्षेत्र की बलहा पंचायत के सामुदायिक भवन में रविवार को विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों के बीच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में किसानों को नवीनतम तकनीक, प्राकृतिक खेती और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. शिविर की अध्यक्षता बलहा पंचायत मुखिया राजेश भारती उर्फ पप्पू साह ने की. शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र के एनके सिंह ने खरीफ फसलों के बारे में बताया कि किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक, नई किस्में तथा सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने की जरूरत है. किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही किसानों को फसलों में संतुलित खादों के प्रयोग के बारे में बताया गया. मौके पर धनंजय पासवान,नवाड डीडीएम पूजा भारती, इफको सहकारिता विभाग से एसएफए मृत्युंजय कुमार, कृषि समन्वयक नवीन कुमार, किसान सलाहकार संदीप कुमार दास, किसान गंगाधर यादव, अजय यादव, मनोज कुमार, रवि कुमार, अनीता देवी, चंदन यादव, देवेंद्र महतो, अनिल कुमार, दिनेश यादव, गोरख महतो, बीना देवी, चांदनी देवी, हीरा देवी, सहोदरी देवी, कनिक सदा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है