बेलदौर. नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बीएलओ की बैठक कर कार्यपालक पदाधिकारी ने संबंधित बीएलओ को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. जानकारी के मुताबिक बुधवार को उक्त समीक्षा बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वर्ष 2003 एवं वर्ष 2025 के मतदाता सूची का गहनता से बीएलओ द्वारा टेबुल सर्वे कर पलायित, मृत एवं अन्य कारणों से अयोग्य पाये गये मतदाताओं को चिह्नित कर लिया गया है. बुधवार से संबंधित बीएलओ घर घर जाकर 18 वर्ष पुरे कर चुके युवा एवं मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाता का गहन जांच पड़ताल कर नाम जोड़ने एवं मृत एवं पलायित मतदाताओं को विलोपित करने के लिए संबंधित प्रपत्र प्रारूप तैयार करने में जुट गए हैं. वहीं बुधवार को 32 प्रपत्र को आनलाइन किया गया है. इन्होंने बताया कि बूथ संख्या 250 से 263 के कुल 14 बूथो के प्रतिनियुक्त 14 बीएलओ द्वारा पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. जबकि लोगों के बीच मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर जागरूकता फेलाने एवं बीएलओ को उक्त कार्य में सहयोग को लेकर सभी वार्ड पार्षद समेत मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद से आवश्यक सहयोग की अपील किया गया है ताकि ससमय पारदर्शिता के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरी की जा सके. मौके पर सभी बीएलओ समेत वार्ड पार्षद समेत इनके प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है