बेलदौर. प्रखंड कार्यालय समीप एक निजी विवाह भवन अर्जुन पैलेस में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बैठक की. जानकारी के मुताबिक रविवार को आयोजित उक्त बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव एवं संचालन सीपीआई माले जिला कमिटी सदस्य शैलेन्द्र वर्मा ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में अलोली प्रखंड प्रमुख सह भीआईपी नेता नवीन कुमार मौजूद थे. वहीं बैठक के दौरान मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में चुनाव आयोग द्वारा पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में मतदाता सूची से नाम हटाने के खिलाफ मतदाताओं को बूथ स्तर तक मिशन मोड में जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित इंडिया गठबंधन घटक दल के नेताओं की एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीडीओ बेलदौर से मिलकर मतदाता के नाम मतदाता सूची से नहीं हटे इसके लिए पूनरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग करवाने के लिए अनुरोध करने का निर्णय लिया. वहीं बैठक के दौरान माले के जिला कमेटी सदस्य शैलेंद्र वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं के साथ अन्याय हो रहा है, गरीब मतदाताओं का नाम हटाने का एक बहुत बड़ा षडयंत्र रचा जा रहा है. जिससे ना सिर्फ मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा बल्कि उन्हें मतदाता सूची के जरिए मिलने वाली कई सरकारी योजनाओं के लाभ से भी वंचित होना पड़ेगा. इसके लिए महागठबंधन के तमाम कार्यकर्ता केंद्र सरकार व राज्य सरकार पर जमकर बरसे. मौके पर सीपीआई सहायक जिला सचिव रविंद्र यादव, भीआईपी के जिला प्रभारी सह अलौली प्रमुख नवीन कुमार, सीपीआई के अंचल सचिव सुरेश सिंह, माले नेता कार्तिक शर्मा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह, कमलेश्वरी चौधरी, सुधीर प्रसाद सिंह, राजेंद्र राम, मनोहर शर्मा, महादेव सिंह, शंकर सहनी, अंजू भारती, निशु भारती, पूर्व मुखिया बेलदौर कुमारी बेबी रानी समेत दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है