23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू नेता ने आशा बहाली में अनियमितता पर सदन में उठाया सवाल

बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे है सभी कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई

बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन सभागार में जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल को लेकर प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक आयोजित कर आवश्यक चर्चा की गई. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदन के सम्मानित सदस्यों ने की जनकल्याणकारी योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता पर ध्यानाकृष्ट कराते इसके समाधान को लेकर आवश्यक पहल किए जाने की मांग की. उक्त बैठक में सीएचसी, एपीएचसी एवं प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर से लोगों को मिलने वाली सुविधाओं में हो रही परेशानियों पर जमकर चर्चा हुई. इसके अलावे बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे है सभी कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. बैठक में जदयू नेता सह समाजसेवी ऋषव कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार, भाजपा नेता दिलीप भगत, जदयू नेता राकेश जायसवाल, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बिनोद पासवान सहित बीस सूत्री के सभी सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विकास के लिए दर्जनों मुद्दे पर चर्चा किए. इस दौरान जदयू नेता ऋषभ ने प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि अस्पताल में समुचित सुविधा एवं चिकित्सक की कमी है. इन्होंने मरीजों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताते मांग किया कि सीएचसी में कम से कम दो एंबुलेंस और उपलब्ध कराया जाना अत्यावश्यक है, इसके अलावे इन्होंने माली, केंजरी, इतमादी, बोबिल, महीनाथनगर पंचायत में कुछ विवादित सड़क निर्माण कार्य एवं जर्जर सड़क का पुनः योजना अंतर्गत कार्य कराने की स्वीकृति पर जोड़ दिया. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बिजली विभाग से किसानों के हित में एग्रीकल्चर कनेक्शन की मांग की. बीजेपी नेता दिलीप भगत ने जांच कमेटी गठन की मांग किया. इस दौरान बीस सूत्री अध्यक्ष ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग कराते मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराये जाने का भरोसा दिया. इसके अलावे इन्होंने बताया कि शोकॉज करने का निर्देश दिया. इन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में विवाह भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया गया. स्थल चयन के अपडेट स्थिति की जानकारी सीओ लेकर संबंधित पदाधिकारी से मिलकर उक्त जनसरोकार से जुड़े भवन का अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की जाएगी. वहीं समाजसेवी ऋषव कुमार ने बोबिल पंचायत के वार्ड एक दो पांच एवं 12 में आंगनबाडी की रिक्तियां विभाग को भेजने की मांग की है. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार, जदयू नेता ऋषव कुमार, लोजपा अध्यक्ष बिनोद पासवान, भाजपा नेता दिलीप भगत,पंकज पटेल, राकेश कुमार, शिवनंदन सदा, सीओ अमित कुमार, एमओ, पी ओ,बिजली विभाग के जेई ,पीएचईडी विभाग के जेई, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सहित बीस सूत्री के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel