मानसी. स्थानीय जीविका कार्यालय के सभागार में एसबीआइ द्वारा क्रैडिट कैम्प लगाया गया. कैंप के सफल आयोजन के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. एसबीआई शाखा प्रबंधक विरेन्द्र कुमार ने बताया कि एकल उद्यम ऋण एसबीआई प्रत्येक समूह से एक बेहतर जीविका दीदी को स्वयंसिद्धा योजना अंतर्गत 8 हजार से 5 लाख रुपये तक ऋण दिया जायेगा. जीविका मानसी टीम के तत्वावधान में प्रथम चरण में दो करोड़, दूसरे चरण में एक करोड़ ऋण की राशि भुगतान किया गया है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में जीविका स्टाफ और कैडर ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि जीविका मानसी टीम जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी के समन्वय से महिला संवाद राज्य स्तर पर नमूना साबित किया है. शिविर में प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु, सामुदायिक समन्वयक सुभद्रा कुमारी, शितांशु कुमारी, कुमारी पूजा रानी, अंजू कुमारी, बैंक मित्र पूनम कुमारी सहित जीविका मित्र सुधा देवी, ज्योति कुमारी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है