परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत स्थित कज्जलवन गांव में सीपीआइ का अंचल सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में अंचल कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें कैलाश पासवान को सर्वसम्मति से छठी बार अंचल मंत्री चुना गया. मौके पर 21 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया. जिसमें सर्वोत्तम कुमार, मनोज कुमार दास सहायक अंचल सचिव निर्वाचित हुए. जिला सम्मेलन के लिए 21 सदस्य प्रतिनिधि चुना गया. जोरावरपुर पंचायत के नाटय कलामंच कज्जलवन में तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर खुला अधिवेशन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अंचल मंत्री कैलाश पासवान ने की. पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने इस दौरान केंद्र तथा राज्य सरकार पर निशाना साधा. मौके पर अशोक मंडल, प्रमोद यादव, फूलो शर्मा, सर्वोतम कुमार,हेमंत कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, चितरंजन प्रसाद सिंह, छात्र नेता प्रशांत सुमन, चार्ली आर्या, चांदनी आर्या, बिट्टु मिश्रा, सबीना खातून आदि ने बातें रखी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है