22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभायात्रा आज

बनारस एवं चंडीगढ़ के पंडित के द्वारा विधिवत पूजन कार्य किया जाएगा

परबत्ता. नगर पंचायत करना गांव में नवनिर्मित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. बनारस एवं चंडीगढ़ के पंडित के द्वारा विधिवत पूजन कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार रमण ने बताया 5 जून को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी. जबकि 6 जून को नगर भ्रमण शोभायात्रा निकाली जायेगी. जिसके बाद 7 जून को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं 8 जून को कलश विसर्जन के साथ महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बीच अखंड रामधुन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 राम धुन कीर्तन मंडली शिरकत करेंगे. उन्हाेंने बताया कि मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के दाहिने बगल में ध्वजा के साथ सिंदूरी स्वरूप हनुमान जी एवं भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण सहित दास स्वरूप हनुमान जी एवं पहली मंजिल पर राधा कृष्ण एवं द्वितीय मंजिल पर शिव परिवार की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य किया जाएगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कार्यकर्ता अनिल सिंह ( दिल्ली), देवेंद्र सिंह ( चंडीगढ़), परमानंद सिंह, भगीरथ सिंह , उमेश शर्मा , नवलेश सिंह, मुकेश कुमार उर्फ मंटू मुखिया, राजाराम रमण, सुभाष सिंह ( देवघर) राजू कुमार , नवीन कुमार , विज्ञान कुमार , पिंटू ठाकुर , रामविलास यादव , दिनेश यादव , गुरुदेव कुमार उर्फ राकेश कुमार, कुमार लोकेश , अजित कुमार लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel