21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

कलश शोभा यात्रा में बाइक के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक घोड़ा कलश शोभा यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे

बेलदौर. नगर पंचायत के सड़कपुर गांव के पुलिया समीप नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर में शुक्रवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके साथ ही अपराह्न चार बजे से 48 घंटे का रामधुन यज्ञ भी शुरू हो गयी. इसके पूर्व आयोजक मंडली द्वारा 251 कन्याओं के सहयोग से कलश यात्रा निकाली गई, जो यज्ञ स्थल से कलश लेकर फुलवडिया डीह स्थित प्रसिद्ध बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर फुलवड़िया डीह के प्रांगण में पहुंच कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कुआं कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल के लिए रवाना किया. कलश शोभा यात्रा बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर से रवाना होकर तिलाठी चौक होते हुए पूरे बेलदौर बाजार एवं यज्ञ स्थल के आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश की प्राण प्रतिष्ठा कर रामधुन यज्ञ का शुभारंभ किया. विदित हो कि सड़कपुर गांव के पूरब पीडब्ल्यूडी सड़क में बने पुलिया के दक्षिण ग्रामीणों के सहयोग से बजरंगबली मंदिर का निर्माण करवाया गया है. इसी नवनिर्मित मंदिर में बजरंगबली बली के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. कलश यात्रा में कन्याओं के अलावा उनके अभिभावक, घुड़सवार, बाइक चालक के साथ दर्जनों श्रद्धालु जयकारा लगाते शिरकत कर रहे थे. इस दौरान श्रद्धालु जय श्रीराम जय हनुमान आदि का जयघोष लगाते आस पास के माहौल को भक्ति मय बना दिया. कलश शोभा यात्रा में बाइक के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक घोड़ा कलश शोभा यात्रा का शोभा बढ़ा रहे थे. वही उक्त आयोजन से आसपास का माहौल उत्सवी बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel