महेशखूंट. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बन्नी के प्रांगण में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय रामधुनी यज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया. सभी कन्याओं ने स्नान ध्यान एवं नव वस्त्र धारण कर यज्ञ स्थल पर अगुवानी गंगा घाट से गंगाजल कलश में भरकर कलश पूजा अर्चना की. इसके बाद कलश को सर पर रखकर जय श्री राम के जयकारे लगाते गाजे बाजे के साथ धूमधाम से यज्ञ स्थल से निकल कलश शोभा यात्रा चंडी टोला, ईश्वरी टोला, जागो नगर नया नगर, बनी बाबू बगीचा, रोहरी सुभाष नगर का परिभ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल आकर कलश को स्थापित किया गया. जहां पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के बाद होम कुंड में अग्नि प्रचलित कर रामधुनी यज्ञ आरंभ किया गया. मौके पर यज्ञ कमेटी के मनीष कुमार, पप्पू शर्मा, चंदन सिंह, बृजेश सिंह, नवीन सिंह, विभीषण सिंह सहित दर्जनों यज्ञ कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है