27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए हजारों कांवरिया ने अगुवानी में गंगा जल भरा

कांवरियों में भी जबरदस्त उत्साह एवं भक्ति का माहौल देखा गया.

परबत्ता. सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को एक बार फिर अगुवानी गंगा घाट से हजारों हजार की संख्या में कांवरियों ने अलग-अलग मंदिरों में जलाभिषेक के लिए पवित्र गंगा का जल भरा सुबह से ही कांवरियों का अगुवानी पहुंचना लगातार जारी रहा. वहीं आधी रात के बाद बोल बम का नारा लगाते कांवरिया अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए बारिश के चलते मौसम भी सुहावना था और कांवरियों में भी जबरदस्त उत्साह एवं भक्ति का माहौल देखा गया. इधर प्रशासन की ओर से गंगा घाट सहित अगुवानी बस स्टैंड पर रोशनी आदि के इंतजाम किए गए थे. वही डुमरिया बुजूर्ग स्थित एक मात्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मी तो तैनात थे लेकिन बिजली गुल थी. हालांकि फौरन स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दिया और उन्होंने तुरंत इसे दुरुस्त करवाने की बात कही. बस स्टैंड से लेकर अगुवानी गंगा घाट तक विधि व्यवस्था को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त थे. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए थे. गंगा नदी की धारा में एसडीआरएफ के जवान मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel