अमृत महोत्सव के अवसर पर फरकिया के लोग जल्द देश के अन्य भागों की करेंगे यात्रा.
खगड़िया स्टेशन से अलौली तक निरीक्षण करेंगे सीआरएस.खगड़िया. खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना के तहत खगड़िया- अलौली पथ पर यात्री गाड़ियों का परिचालन करने की उम्मीद जाग गयी है. बुधवार को पूर्वी जोन के मुख्य संरक्षा आयुक्त खगड़िया-अलौली नई रेललाइन पथ का सेफ्टी निरीक्षण करेंगे. संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर स्थानीय स्टेशन चकाचक कर दिया गया है. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को पूरे दिन साफ-सफाई किया गया है. रेलवे उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चन्द्र जोशी ने बताया कि सीआरएस का निरीक्षण ठीक ठाक रहा तो खगड़िया-अलौली रेलपथ पर सवारी गाड़ियों का परिचालन जल्द ही किया जायेगा. मालूम हो कि खगड़िया-अलौली रेल पथ 18.5 किलोमीटर नई रेल लाइन पर पैसेजर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल सकती है. पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करने की मंजूरी मिलने से जिला मुख्यालय से अलौली प्रखंड मुख्यालय सीधे रेल लाइन से जुड़ जाएगा. जिसका फायदा किसानों से लेकर कारोबारियों को मिलेगा. फरकिया की उन्नती होगी. आम लोगों का आवागमन रेल मार्ग से आसान हो जायेगा. श्री जोशी ने बताया कि इस नई रेललाइन के बीच तीन रेलवे स्टेशन है. पहला स्टेशन बिशनपुर व दूसरा स्टेशन कामाथान स्टेशन के बाद तीसरा अलौली गढ़ स्टेशन है. बताया जाता है कि बीते दो साल पहले खगड़िया-अलौली रेल पथ पर मालगाड़ी का स्पीड ट्रायल हुआ था. अब सीआरएस निरीक्षण बाद पैसेंजर ट्रेन चलाने को मंजूरी मिल सकती है.
ट्रॉली पर बैठकर अलौली तक निरीक्षण करेंगे सीआरएस
खगड़िया से अलौली स्टेशन के बीच सीआरएस रेलवे की सेफ्टी जांच करेंगे. बताया जाता है कि सुबह 7:30 बजे सीआरएस खगड़िया से अलौली तक नई रेल लाइन का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण करेंगे. अलौली से दोपहर एक बजे टीम वापस खगड़िया के लिए चलेगी. फिर दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर खगड़िया से सीआरएस स्पीड ट्रायल करते हुए अलौली स्टेशन तक पहुंचेंगे. फिर शाम में अलौली में लंच ब्रेक होगा. इसके बाद अलौली से इलेक्ट्रीक ट्रेन से स्पीड जांच करेंगे. मौके पर सोनपुर व समस्तीपुर डीआरएम मौजूद रहेंगे.माल गाड़ियों का किया जा रहा है परिचालन
खगड़िया अलौली रेलखंड पर बीते दो साल से मालगाड़ी का परिचालन किया जा रहा है. अलौली गढ़ से मक्का की हर साल रैंक खुल रही है. जिससे रेलवे को बड़ा राजस्व प्राप्त हो रहा है. दो साल पहले 2022 के मई माह में समस्तीपुर डीआरएम आदि ने निरीक्षण बाद माल गाड़ी का परिचालन शुरू कराया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है